Ind vs Aus, 2nd Test Day 2 Highlights: Ajinkya Rahane hundred puts India on top | वनइंडिया हिंदी

2020-12-27 23

India rode on Ajinkya Rahane's gritty hundred to take an impressive lead of 82 runs over Australia at the end of play on Day 2 of the Boxing Day Test in Melbourne. Rahane played a captain's knock and smashed a very classy hundred to put India in complete control.Rain forced Stumps on Day 2 of Boxing Day Test and the visitors were 277 for 5, gaining an impressive lead of 82 runs at the end of the play.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन के खेल समाप्त हो गया है। इसके बाद भारतीय टीम 82 रनों की बढ़त के साथ मुकाबले में आगे है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 पर ढेर हो गई थी। दूसरे दिन भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया और खेल समाप्ति तक 91.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए। अजिंक्य रहाणे 104 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।


#IndvsAus #2ndTest #Day2Highlights

Free Traffic Exchange